Hyundai Creta भारत की सबसे अधिक बिकने वाली SUV है | Hyundai ने Creta की वजह से भारतीय SUV बाजार में एक बेहतरीन पायदान हासिल किआ है | यही कारण है की Hyundai समय समय पर Creta में बदलाव लाता रहता है | हालही में Hyundai Creta ने 2019 version को नयी updates के साथ represent किया है | चलिए जानते हैं Hyundai Creta के 2019 version की Updates के बारे में :
Safety को खास ध्यान में रखते हुये Rear Parking Sensors, Speed Alerts और Seat Belt Reminder को अब सभी Variants में Standard कर दिया गया है | आपको बता दें की पहले से ही Hyundai Creta में ABS और Twin Airbags Standard हैं और 2019 Hyundai Creta में भी ये Standard ही रहेंगे |
अन्य फीचर्स में LED Tail Lamps को SX, SX (O) और SX (O) के Executive वेरिएंट में शामिल किया गया है। आप यह भी देखेंगे कि एसयूवी के लाइन-अप में अब एक नया Top-End Variant SX (O) Executive जोड़ा गया है। इस Variant में Ventilated Seats शामिल हैं, और अन्य सभी विशेषताएं हैं जो SX (O) ट्रिम पर उपलब्ध हैं।
SX (O) and SX (O) Executive variants में आपको smart key band feature भी मिलेगा, जबकि HVAC System को SUV के सभी variants में eco-coating मिलती है।
SX manual variant में अब dual tone feature को जोड़ा गया है जो की पहले SX(O) variant में ही मिलता था |
Engines में कोई बदलाव नहीं किया गया है| 2019 Hyundai Creta में भी आपको 1.4-litre petrol-diesel और 1.6-litre diesel options ही मिलेंगे।
Hyundai Creta के हर महीने 10000 के लगभग Units बेचता है| नए फीचर्स के जोड़ने से इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है |