ड्राईविंग किसे नहीं है पसंद | ड्राईविंग अपने आप में एक शानदार अनुभव है। लेकिन कभी कभी थोड़ी से लापरवाही से यह आनन्द हादसों को दावत दे देता है जिसमे जान पर भी बन जाती है। खासकर पहाड़ी जगहों पर ड्राइविंग और भी कठिन हो जाती है जब कुछ सिरफिरे ड्राइवर तीखे मोड़ों पर overtake करने लग जाते हैं | और थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसों को जनम देती है | कुछ ऐसा ही जीता जागता उदाहरण है | Youtube के LIVE LOVE RIDE Channel का ये वीडियो |
वीडियो साफ दर्शा रहा है की कैसे , Royal Enfield राइडर शिमला के सुंदर सड़क मार्ग पर सवारी करते हुए घुमावदार पहाड़ी रास्तों का आनंद ले रहा है। तभी अचानक से एक लाल Tata Nexon जो बस से आगे निकलने की कोशिश में थी, बाइक के सामने आ गई। हालांकि, इससे पहले कि कुछ अनहोनी होतीं, दोनों ने एक दूसरे को धीमा कर दिया।